जेल में बंद अपराधियों की फर्जी तरीके से कराते थे जमानत, क्राइम ब्रांच ने पांच को किया गिरफ्तार
[ad_1]
Kanpur Crime Branch: कानपुर की क्राइम ब्रांच को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अपराधियों को फर्जी जमानत पर छुड़ाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. आपको बता दें जेल में बंद अपराधियों के लिए फर्जी जमानत के पेपर और जमानत के काग़ज़ तैयार करने वाला यह गैंग पुलिस के हत्थे लगा है. कल्याणपुर थाने की पुलिस ने एक वकील 2 मुंशी और दो जमानतदार को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास है फर्जी कागज, फोटो, आधार कार्ड और कोर्ट से संबंधित पेपर बरामद हुए हैं.
इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि अधिवक्ता और उसके साथी जेल में बंद उन अपराधियों की जमानत तैयार करते थे जिनकी जमानत हो जाती थी मगर उनको जमानतगीर नहीं मिलते थे. यह स्थिति हार्डकोर क्रिमिनल के केस या फिर गैर जनपद के बंद कैदियों के सामने आती थी.
पुलिस काफी दिन से काम कर रही थी
पुलिस को न्यायालय से कई बार फर्जी जमानतदार होने का इनपुट मिल रहा था इसमें पुलिस काफी दिन से काम कर रही थी. क्राइम ब्रांच भी इस पर लगी हुई थी. उन्नाव, औरैया जनपद में कई मामले इस प्रकार के आ चुके हैं. पूर्व में भी थाना कोतवाली और बिठूर में रहने वाले 61 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है. वह लोग भी इसी तरीके से फर्जी जमानत पेपर तैयार कराकर के अपराधियों को छुड़ा ले जाते हैं.
इसके अलावा कानपुर पुलिस इन दिनों महानगर की सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए अवैध विदेशियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है. कानपुर पुलिस के द्वारा अब तक 100 से ज्यादा लोगों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जिनमें 16 संदिग्ध दस्तावेज भी कानपुर पुलिस के हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि इनके तार असम से जुड़े हुए हैं. कानपुर पुलिस ने अब असम पुलिस से इनके वेरिफिकेशन के लिए संपर्क कर लिया है.
ये भी पढ़ें: