राष्ट्रीय एकता के तीन दिवसीय कार्यक्रम में निकाली गई जागरूकता रैली
बलरामपुर।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी तथा 50 वीं वाहिनी मुख्यालय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसएसबी जवानों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई तथा बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर राष्ट्रीयता एकता के तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत इंडो नेपाल।
सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी तथा 50 वी वाहिनी के जवानों ने राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता बाइक रैली निकाली । एसएसबी मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसके बाद कमांडेंट उपेंद्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । जागरूकता रैली एसएसबी मुख्यालय किया ।
से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ से होता हुआ राजमार्ग बलरामपुर गोंडा मार्ग पर बलरामपुर चीनी मिल होते हुए वापस एसएसबी मुख्यालय में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में शामिल 101 एसएसबी जवानों ने लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जागरूक किया।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
				



