डेढ़ लाख लोग बेहाल, 400 घरों में कटी बिजली
जिले के हरैया स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े चौधरीडीह फीडर के तहत आने वाले करीब 400 गांवों में गंभीर बिजली संकट गहराता जा रहा है। ओवरलोड और बार-बार फॉल्ट के चलते हालात ऐसे बन चुके हैं कि उपभोक्ताओं को रोजाना सिर्फ 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इससे न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ठप पड़ गई हैं।
बिजली संकट से बरदौलिया, टेगंनवार, सहिजना, मोतीपुर, भुलभुलिया, रतनवा, बिनुहनी समेत दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं। उमस भरी गर्मी और बिजली न होने से लोग रातभर जागने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी उत्तम लाल, धर्मेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार कसौंधन, लवकुश गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, नीरज तिवारी, संजय मिश्र और अंकित कुमार ने बताया कि लगातार फॉल्ट और कटौती के कारण हैंडपंप और समरसेबल पंप काम नहीं कर रहे। पानी भरने के लिए महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। उपखंड अधिकारी जय गोविंद गोंड ने बताया कि उपकेंद्र में वर्तमान में कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा है, जो ओवरलोड के कारण फॉल्ट पकड़ लेता है और आपूर्ति बाधित हो जाती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है।
