ऐसा ऑटोमेटिक शोरुम मै सिंघम ब्रांड का ई-रिक्शा का उद्घाटन समारोह
लखनऊ।
सीतापुर रोड स्थित अहिबारनपुर लखनऊ मैं ऐसा ऑटोमेटिक शोरुम मै सिंघम ब्रांड का ई-रिक्शा का उद्घाटन हुआ जिसमें ई रिक्शा शोरूम के ओनर रजत कुमार जयसवाल है चीफ गेस्ट में सिंघम ब्रांड के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय गौतम , जोनल हेड श्री धर्मेंद्र जी , शोरूम का उद्घाटन सैयद अमीर वारसी जी ने रिबन काट के शोरूम का उद्घाटन किया मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे मीडिया से बताया करते हुए सैयद अमीर वारसी जी ने बताया इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा कहीं ना कहीं बेरोजगारों को रोजगार देगा प्रदूषण रहित है ई-रिक्शा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तराखंड में है यह लखनऊ में अपना पहला शोरूम है मौके में शोरूम के ओनर रजत कुमार जायसवाल ने मीडिया को संबोधित किया कंपनी के कहीं ना कहीं प्रदूषण रहित ई रिक्शा से लोगों को रोजगार के साथ-साथ वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का ही उपयोग ज्यादा ज्यादा होगा जिस में ई-रिक्शा अहम भूमिका निभाएगा मौके पर शोरूम के स्टाफ मोहम्मद असलम मोहम्मद रफीक मोहम्मद मिराज सैयद अरशद इमरान आगा इमरान इदरीसी कलीम सुखलाल और समस्त जयसवाल परिवार मौजूद था l





