उत्तर प्रदेश

9 करोड़ के चरस के साथ दो गिरफ्तार, नेपाल से दिल्ली ले जाने की फिराक में थे तस्कर

महराजगंज।

जनपद के सदर कोतवाली व एसओजी स्वाट टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 किलो चरस बरामद हुआ है| जिसकी कीमत 9 करोड़ 60 लाख रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया |पकड़े गए व्यक्तियों का जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जीवन पुत्र मातिवर निवासी भगत पुरवा, टोला डूंगरपुर, थाना बरगदवा, वही दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर वरायली पुत्र चंद्रबह कामी निवासी दुरागाऊ, थाना व जिला रामेछाप, राष्ट्र नेपाल बताया। जिनके पास से 16 किलो चरस, दो अदद मोबाइल, 2960 रुपए (भारतीय रुपए) व 635 रुपए (नेपाल राष्ट्र), एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।
एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी |इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल मे यह चरस की खेप कहां से लाई जा रही थी। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस की खेप पहुंचाते थे।‌ इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इनामुल हक उस्मानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button