उत्तर प्रदेश

*पत्रकारिता में अव्वल है जनाब मसूद हसन साहब का छोटा सा प्रेस रूम का घराना*

आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा का हुआ सम्मान..

लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री भवन में मीडिया सेन्टर की स्थापना की गई तो नवीन लोक भवन में पत्रकारों के बैठने हेतु मीडिया कक्ष और विधानसभा सचिवालय में प्रेस रूम की स्थापना की गई है जहां पत्रकारों के चिंतन, मंथन, मनन और समाचार लिखे जाने की समुचित व्यवस्था है। तमाम संसाधनों से युक्त अति संवेदनशील भवनों में स्थापित ये पत्रकार केंद्र न सिर्फ प्रभावशाली है बल्कि सीमित संख्या के कलमकारों के लिए अत्यंत लाभकारी भी है लेकिन यहां गुटों की तादाद में अलग-अलग घरानों की शक्ल में पत्रकार देखने को मिलते है और कभी मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर जन्मदिन मनाते है तो कभी एक दूसरे की टांग खींचते दिखाई देते है।
सत्ता के इन तीनो मीडिया केंद्रों के बीच में गांधी प्रतिमा, हजरतगंज के ठीक पीछे जीपीओ में सदियों पुराना एक छोटा सा प्रेस रूम है जिसके उस्ताद जनाब मसूद हसन साहब जाने और माने जाते हैं। इस घराने की सबसे बड़ी खासियत है यहां पर किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं देखी जाती और ज़यादातर पत्रकारों के स्वयंभू नेता इसी घराने से निकलकर बुलंदियों पर बैठे हैं, लेकिन जनाब मसूद साहब का ये घराना आज भी अफ़ज़ल है क्योंकि यहां पर पत्रकारिता को लेकर एक दूसरे की टांग खींचने की कोई रवायत नहीं है और ना ही एक दूसरे पर किसी किस्म की नकेल डालने की बात होती है। नयी पीढ़ी के पत्रकारो के लिए अफ़ज़ल और अव्वल है जनाब मसूद साहब का पत्रकारिता का ये घराना जहाँ मीडिया के लिए समर्पित संगठन ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, आईना प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्यामल त्रिपाठी, रेनू निगम, गुरमीत कौर , अनिल सैनी, अविनाश पांडे, संत प्रसाद शुक्ला, सौरव, हेमंत चांदनी आदि पत्रकारगणो द्वारा पत्रकारिता के अफ़ज़ल और अव्वल घराने के उस्ताद जनाब मसूद साहब से मुलाक़ात की गई ।
मुलाकात का यह सिलसिला बातों ही बातों में अनेक दौर से गुजरता चला गया, चाय के दौर के साथ चर्चा बढ़ती गई, वक़्त कब गुज़र गया पता ही नही लगा, बातों का सिलसिला रुका तो CTO प्रेस रूम घराने के उस्ताद जनाब मसूद साहब ने आईना के सभी सदस्यों को ना सिर्फ मुबारकबाद पेश की बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर भविष्य में आईना द्वारा किए जाने वाले अनेक संभावित कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आईना दिखाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button