उत्तर प्रदेश
होली- ईद पर शांति व्यवस्था को लेकर बैठक , गुडंबा थाना में पुलिस ने की शांति और भाईचारे की अपील
लखनऊ
गुडंबा थाना में रविवार को होली- ईद के त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की। एसीपी गाजीपुर अनिधं विक्रम सिंग, एसडीएम बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी , आदि अधिकारी गण मौजूदी में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस और जनता की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने नगर और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों से त्योहारों पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने जनता से आग्रह किया कि वे माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी अराजक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बना रहेगा।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक के अलावा व्यापार मंडल कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। किसान मोर्चा के कई पदाधिकारी में उपस्थित रहे ।
