*माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला अधिकारी ने मौके पर देखी व्यवस्थाएं,समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के अधिकारियों को दिया निर्देश*
उन्नाव।
जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के दिनांक 26 जुलाई 2025 को प्रस्तावित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल के मौके पर पहुँच व्यवस्थाओं को देखा गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेज हेलीपैड सेफ हाउस वी आईपी गैलरी बैरिकेडिंग पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर देखा और संबंधित अधिकारी को समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए समय से सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी द्वारा पूर्ण कर लिया जाए । बोला जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करेंगे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना हो । जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी चौक चौबंद रहनी चाहिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कर दिया जाए । आवश्यक स्थलों पर महिला सुरक्षा कर्मी भी लगाएं जाए । उपयुक्त स्थल पर बैरिकेडिंग किया जायें
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील गोंड जी अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश सिंह उप जिलाधिकारी हसनगंज प्रज्ञा पांडेय क्षेत्राधि कारी हसनगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।