उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय कृषि गोष्ठी आयोजित

उन्नाव ।

जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं कृषि सूचना तन्त्र के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया।
जनपद के समस्त विकासखण्डों से गोष्ठी में किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें चन्द्र कुमार, धीरज दीक्षित, हरिशचन्द्र, अर्जुन, अनन्त कुमार, मीना कुमारी, ज्योति सिंह आदि कृषक उपस्थित रहें। गोष्ठी में मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, यू0पी0 नेडा, प्रधानमंत्री फसल बीमा, बाल विकास पुष्टाहार आदि विभागों द्वारा शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर सजीव प्रर्दशन किया गया। विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का मा0 सदर विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं दीप प्रज्जवल कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। श्री रविचन्द्र प्रकाश, उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद में कृषि निवेशकों को बढ़ावा दिये जाने एवं किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराये जाने, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ सत्र में किसानों को प्रति हे0 फसलवार कटने वाले प्रीमियम राशि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग में संचालित कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखण्ड़ों से आये हुये सभी सम्मानित कृषकों, एफ0पी0ओ0,एफ0पी0सी0 का कृषक गोष्ठी में प्रतिभाग किये जाने पर अभार व्यक्त किया साथ ही इस प्रकार की गोष्ठियों के आयोजन से किसानों की समस्या जिला प्रशासन तक पहुँचती है। इसके साथ ही उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकि, पोर्टेबल सिंचाई तकनीकि एवं फेरोमोनट्रैप आदि को बढ़ावा दिये जाने पर विशेष बल दिया। नगर पालिका अध्यक्ष मा0 महोदया द्वारा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं किसानों के बीच में प्रचार प्रसार किया जाने पर ध्यान दिया जाये। भाजपा जिला अध्यक्ष मा0 श्री अनुराग अवस्थी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध कराये जाने एवं नई तकनीकि से मक्का उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने के बारे में जानकारी दी। सदर विधायक मा0 श्री पंकज गुप्ता द्वारा जनपद के किसानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि आज गोष्ठियों में माध्यम से कृषकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कृषि की उन्नतशील तकनीकियों द्वारा किसानों को खेती के प्रति जागरूक करना तथा किसानों को मिट्टी की जाँच कराकर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग, नीम कोटेड यूरिया आदि के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में एवं योजना के अन्तर्गत मिलने वाली क्षतिपूर्ति के बारे में जानकारी दी। किसानों के बीच में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये गोष्ठी के समापन की घोषणा की गयी।
गोष्ठी में सदर विधायक मा0 श्री पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मा0 श्री अनुराग अवस्थी, मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री अमितेष प्रताप, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता मिश्रा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, जिला विकास अधिकारी श्री देव कुमार चतुर्वेदी, सहायक निबन्धक श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री तेजवन्त सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री डा0 महावीर सिंह, मत्स्य अधिकारी श्री बाल किशोर दुबे, जिला उद्यान अधिकारी श्री सुरेन्द्र भास्कर, कृषि वैज्ञानिक डा0 धीरज कुमार, जय कुमार यादव, उप कृषि निदेशक श्री रवि चन्द्र प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी श्री शशांक सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button