उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

यूपी में मिले 61 नए कोरोना केस, अब प्रदेश में बचे इतने सक्रिय मामले

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। हालांकि, दूसरी लहर नियंत्रण में है और तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां चरम पर हैं। अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में बीते दिन में कोविड के कुल 2,46,058 सैंपल की जांच की गई। इस तरह अब तक टोटल 6,64,63,922 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 1,23,955 सैंपल आरटी-पीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गए।

24 घंटे में ठीक हुए 45 मरीज

उन्‍होंने बताया कि, यूपी में बीते 24 घंटे में 61 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं, 45 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं और इस तरह अब तक कुल 16,85,170 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 है। राज्‍य में कोरोना के अब 686 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 474 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्‍सीनेशन

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के जरिए 2,95,422 क्षेत्रों में 6,48,597 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,67,542 घरों में रहने वाले 17,24,16,821 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि, प्रदेश में तीन अगस्त को रिकॉर्ड 28,04,258 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस तरह अब तक राज्‍य में कुल 5,16,48,899 डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button