अपराधउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आगरा: थाने के अंदर नाबालिग लड़कों ने मचाया हुड़दंग, मेज पर पैर रख कर बैठे दिखे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में नाबालिग लड़कों का पुलिस चौकी के अंदर मौजमस्ती करना भारी पड़ गया है. दरअसल बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिस चौकी के अंदर तीन लड़के मौजमस्ती करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक लड़का उनका वीडियो बना रहा है.

दरअसल, लड़कों की 2 वीडियो वायरल हुई. एक वीडियो में देखा गया कि, 3 लड़के चौकी के अंदर गाना गा रहे हैं तो दूसरी वीडियो में दारोगा की कुर्सी पर सिंघम स्टाइल में एक लड़का बैठकर मेज पर पैर रखता है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मेज पर तमाम कागजात और किनारे की तरफ पुलिस वाले की कैप रखी हुई है. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी चौकी का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब इन लडकों को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे और वीडियो बनाने वाले लडकों का नाम आर्यन, गोलू, हर्षित व आदित्य है.

पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए कि आखिर पुलिस चौकी इन लड़कों के हवाले कैसे हो गई. आखिर क्यों कोई भी पुलिसकर्मी इस चौकी में मैजूद नहीं था और अगर पुलिसकर्मी किसी कार्यवश बाहर हैं तो चौकी को खुला क्यों छोड़ दिया गया है.

पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी पर जांच शुरू

इसको लेकर जगदीशपुरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे का कहना है कि यह चौकी उनके थाना क्षेत्र की अवधपुरी चौकी है और चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार किसी कार्य के लिए इलाहाबाद गए हुए थे. ऐसे में चौकी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी की वजह से उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है क्योंकि सभी लड़के नाबालिग हैं.

लड़को को हिदायत देके छोड़ा

ऐसे में पुलिस ने लड़कों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया लेकिन चेतावनी भी दी कि आगे से ऐसी गलती करोगे तो कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा. बच्चों और उनके परिजनों ने भी गलती को स्वीकार किया और लिखित में माफीनामा लिखवा कर उनको छोड़ दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button