प्रशिक्षण पाने वाले बेरोजगारों का आज से होगा साक्षात्कार।
बलरामपुर।
प्रशिक्षण पाने वाले बेरोजगारों का चार सितंबर से साक्षात्कार शुरू हो जाएगा। साक्षात्कार पास करने वाले बेरोजगारों को स्वरोजगार चमकाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चालू वित्त वर्ष में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत स्वरोजगार देने की कवायद शुरु की गई है।
उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति व जनजाति के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सामूहिक प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है। इस योजना में चार माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुरुषों को बिजली मोटर रिपेयरिंग और महिलाओं को साड़ियों की कढ़ाई-छपाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हाईस्कूल पास करने वाले महिलाओं व पुरुषों को योजना में शामिल किया जाएगा। विभाग के वेबसाइट पर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन और एक सितंबर तक भगवतीगंज स्थित जिला उद्योग कार्यालय में आवेदन जमा करने वालों को प्रशिक्षण देने के लिए चार सितंबर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई है। चार सितंबर को टोकरी बुनकरों, छह सितंबर को दर्जी, सात सितंबर को हलवाई व आठ सितंबर को कुम्हार के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों को साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान महिलाओं व पुरुषों को कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।