टेक्नोलॉजीदुनियाबड़ी खबर

Micromax के अनोखे ईयरबड्स की बिक्री शुरू, औरत-मर्द की आवाज में कर सकेंगे बात।

Airfunk 1 Pro में क्वॉलकॉम क्लियर वॉयस कैप्चर (cVc) 8.0 और एनवायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन है। Airfunk 1 वॉयस चेंजिंग फीचर के साथ आता है यानी आप औरत और मर्द दोनों की आवाज में बात कर सकते हैं।

घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax In 2b के साथ पिछले महीने दो वायरलेस ईयरबड्स भी भारत में पेश किए हैं। Airfunk 1 Pro और Airfunk 1 से साथ माइक्रोमैक्स ने ऑडियो मार्केट में एंट्री की है। Airfunk 1 Pro की बैटरी को लेकर 32 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि Airfunk 1 का बैटरी बैकअप 15 घंटे का है। Airfunk 1 Pro में  क्वॉलकॉम क्लियर वॉयस कैप्चर (cVc) 8.0 और एनवायरमेंट न्वाइज  कैंसिलेशन है। Airfunk 1 वॉयस चेंजिंग फीचर के साथ आता है यानी आप औरत और मर्द दोनों की आवाज में बात कर सकते हैं।

Airfunk 1 Pro और Airfunk 1 की कीमत
Airfunk 1 Pro TWS ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है, वहीं Airfunk 1 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। Airfunk 1 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड, येलो और व्हाइट कलर में, जबकि Airfunk 1 को ब्लैक, ब्लू, पर्पल, येल्लो और व्हाइट में खरीदा जा सकेगा। दोनों ईयरबड्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से शुरू हो गई है।

Airfunk 1 Pro के फीचर्स
Airfunk 1 Pro में cVc 8.0 है जो कि बाहरी शोर को कम करता है। इसमें QCC 3040 चिपसेट है। इसके अलावा इसमें एनवायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन भी है जो कि बाहरी आवाज को 25db तक कम कर सकता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 और क्वॉड माइक्रोफोन (प्रत्येक ईयरबड्स में दो) दिए गए हैं। यह ईयरबड्स 13mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है जिसे लेकर डीप बास और स्टीरियो साउंड का दावा किया गया है। एक बार की चार्जिंग में Airfunk 1 Pro की बैटरी को लेकर 7 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट है। बड्स में गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का सपोर्ट है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP44 की रेटिंग मिली है।

Airfunk 1 के फीचर्स
Airfunk 1 का सबसे खास फीचर आवाज बदलने वाला है। इसकी मदद से आप पुरुष और औरत दोनों की आवाज में बातें कर सकते हैं। पुरुष की आवाज के लिए दाहिने ईयरबड्स को और महिला की आवाज के लिए लेफ्ट ईयरबड्स को तीन सेकेंड तक दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 है और केस के साथ इसकी बैटरी को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा है। इसमें भी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। बड्स में गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का सपोर्ट है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP44 की रेटिंग मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button