कटिया से ई-रिक्शा चार्ज करते मिले, दर्ज हुई रिपोर्ट।
उन्नाव।
शुक्लागंज में कटिया डालकर ई-रिक्शा चार्जिंग का काम हो रहा है। इसका खुलासा विद्युत विजिलेंस टीम के छापे में हुआ है। विजिलेंस टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विजिलेंस टीम ने शुक्लागंज के आदर्शनगर निवासी प्रशांत तिवारी के यहां रविवार को छापा मारा था। प्रशांत कनेक्शन के अलावा पीछे पोल से कटिया डालकर छह ई-रिक्शा चार्ज करते मिला। जांच में छह किलोवाट की बिजली चोरी मिली। मिश्रा कालोनी निवासी आशु अवस्थी के यहां चार किलोवाट का कनेक्शन लेकर ई-रिक्शा चार्जिंग से 12 किलोवाट की बिजली चोरी होते मिली। मिश्रा कालोनी के ही दिनेश कुमार के यहां भी ई-रिक्शा चार्जिंग होते मिला। दिनेश कुमार के यहां दो किलोवाट का कनेक्शन और उपयोग 11 किलोवाट मिला। मनोहरनगर में नासिर के यहां भी कटिया डालकर ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। टीम ने छह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। वहीं माखी के मेथीटीकुर में मालती सिंह और चकलवंशी के राजन सिंह के यहां बिना मीटर के बिजली का उपयोग होते मिला। चकलवंशी में ही उमेश गुप्ता मीटर अलग करके बिजली चोरी करते पकड़े गए। रसूलाबाद में बाल्मीकि कटिया से बिजली चोरी करते मिले। सभी के खिलाफ बिजली थाने में चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
