मेडिकल एजेंसी खुलने पर लोगों के चेहरे पर दिखाई पड़ी खुशी की लहर
बलरामपुर।
लकी मेडिकल एजेंसी का हुआ उद्घाटन ,श्रीनगर जुआ थान के क्षेत्रीय लोगों के चेहरे पर दिखाई पड़ी खुशी की लहर श्रीनगर जुआ थान पर लकी मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन किया गया श्रीनगर जुआ थान पर कोई अच्छी मेडिकल स्टोर ना होने के कारण लोगों को कम से कम 20 से30 किलोमीटर चलकर बलरामपुर, गोंडा दवाइयां लेने के लिए जाना पड़ता था।
जिसके कारण वहा के लोग बहुत परेशान थे, क्षेत्रिय लोगों ने बताया कि हम लोगों को दवा लेने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था जिससे हम लोगों को चाहे दिन हो या रात हो बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। परंतु अब लकी मेडिकल एजेंसी खुलने से लोगों को दूर बलरामपुर गोंडा दवा लेने के लिए जाना नहीं पड़ेगा सारी दवाइयां लकी मेडिकल एजेंसी पर उपलब्ध मिलेगी।
लकी मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश पलटू राम जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया मौके पर बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष शबान अली, भुवन सुभाष सिंह ,अरुण प्रताप सिंह उर्फ मोनू भैया, आदेश मिश्रा ,और भाजपा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,सरवन जयसवाल, शरीफ उद्दीन खान, पवन सिंह के साथ-साथ क्षेत्रीय जनताओं की भारी भीड़ उद्घाटन के समय पर मौजूद रही।