केंद्रों पर उमड़ी भीड़, अब तक 11 लाख 42 हजार का टीकाकरण
टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ हर वर्ग के लोग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और पर्याप्त मात्रा में टीका लगाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, सभी सीएचसी के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका केंद्र बनाया गया।
मंगलवार को टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष कुछ कम रहा। 11 केंद्रों पर कुल 59 बूथ बनाए गए थे। सभी जगह 18 से 44 वर्ष के युवाओं का हुजूम उमड़ा। निर्धारित लक्ष्य 19000 के सापेक्ष 17225 लोगों को टीका लगाया गया, जो लक्ष्य का 90 फीसद रहा। सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्रों के साथ कुछ गांवों में भी संचालित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने आमजन से समय सीमा के अंदर दूसरी डोज भी लगवाने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में लोग स्वास्थ्य और खानपान के प्रति सचेत रहें।
59 बूथों पर हुआ टीकाकरण : अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष वालों में 8616 को टीका लगाया गया। 45 से अधिक उम्र वालों में 4237 के साथ 4190 को दूसरी डोज दी गई। अभिभावक केंद्र पर 81 और महिला स्पेशल केंद्र पर 101 को टीका लगाया गया।
नहीं मिला कोई संक्रमित : बुधवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला और न ही कोई स्वस्थ हुआ। जिले में तीन सक्रिय मरीजों की संख्या पर आंकड़ा ठहरा हुआ है। सभी मरीजों का इलाज लखनऊ स्थित अस्पताल में चल रहा है।