109 विद्यालय जल्द ही बिजली की रोशनी से होंगे जगमग
अंबेडकरनगर।
जिले के 109 परिषदीय विद्यालय जल्द ही बिजली की रोशनी से जगमग होंगे। इसका सीधा फायदा यहां पढ़ाई कर रहे करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा। चिह्नित विद्यालयों में बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्रधानाध्यापकों को शीघ्र झटपट पोर्टल पर आवेदन के लिए निर्देशित किया गया है। बिजली कनेक्शन हो जाने से यहां अध्ययनरत नौनिहाल भी पंखे की हवा व बल्ब की रोशनी में बेहतर तरह से पढ़ाई कर सकेंगे।
इसके साथ ही 398 परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही चारदीवारी का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ग्राम प्रधान के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित कराएं।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कॉन्वेंट स्कूल जैसी सुविधा मिल सके, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत डेस्क व बेंच की सुविधा के साथ ही बिजली की रोशनी व पंखे इत्यादि की व्यवस्था भी विद्यालयों में मुहैया करायी जा रही है।
शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन निशुल्क दिए जाने के साथ ही ड्रेस, स्कूली बैग, जूता-मोजा, कॉपी, पेंसिल समेत अन्य स्टेशनरी सामग्री पहले से ही निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1582 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं।