उत्तर प्रदेश

_नागपंचमी के जुलूस के दौरान हुआ खूनी संघर्ष,पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा_

कुशीनगर। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी में मंगलवार रात नागपंचमी के अवसर पर निकले डोल जुलूस के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हो गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे दरबार रोड स्थित छुछिया गेट के पास हुई, जहां डोल जुलूस के दौरान ऑर्केस्ट्रा पर गीत बजाने को लेकर दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी सागर कुमार (19) व भटवलिया निवासी अंशु पटेल (18) घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सागर कुमार की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर कॉलोनी और जंगल चौरिया के युवकों के बीच बीते कुछ दिनों से गीत बजाने को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात वही तनाव हिंसक रूप ले बैठा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।घटना के बाद कोतवाली पडरौना पुलिस ने मृतक सागर के पिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 426/2025 धारा 191(1)/191(2)/191(3)/352/351(3)/103(1)/118(1) बीएनएस व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने 30 जुलाई को सात आरोपियों राज वर्मा (19 वर्ष), रामधाम पोखरा, करन चौहान (19 वर्ष), कसेरा टोली, आजाद सिंह (18 वर्ष), इंदिरा नगर,आदित्य सिंह उर्फ लड्डू (19 वर्ष), बाड़ी टोला, रोशन उर्फ ठाकुर (20 वर्ष), जटहां रोड, प्रिंस यादव (18 वर्ष), सरदार पटेल नगर, हैप्पी सिंह (19 वर्ष), बेलवा जंगल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उ0नि0 चन्दन प्रजापति, आकाश सिंह, राहुल कुमार, म0उ0नि0 प्रगति जायसवाल, रिजवान अहमद, चन्दन मौर्या, निरंजन साहू, शंखधर राय, चन्द्रमा बिन्द, रवि प्रकाश सिंह, नितीश यादव, विवेक कुमार और सूरज मौर्या आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button