उत्तर प्रदेश

*विद्युत दुर्घटनाओं पर जीरो टालरेन्स की नीति-डॉ0 आशीष गोयल*

लखनऊ,
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने निर्देशित किया है कि अनुरक्षण कार्यो में विद्युत दुर्घनायें न हों इस पर जीरो टालरेन्स की नीति लागू करें। अधिशासी अभियन्ता एस0डी0ओ0 और अवर अभियन्ता यह सुनिश्चित करें कि कोई भी कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के विद्युत अनुरक्षण का ऐसा कार्य न करें जिसमें दुर्घटना की संभावना हो। इसके लिये सख्ती करिये। इसमें कही भी लापरवाही पायी गयी तो कड़ी कार्यवाई होगी। इस सन्दर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करिये और उसे कड़ाई से लागू करिये। अध्यक्ष ने कहा कि स्पर्शाघात दुर्घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिये सभी सावधानियॉ बरती जाये और जिम्मेदारी तय की जाये।
प्रदेश के वितरण निगमों की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्रत्येक डिवीजन में तैनात संविदा कर्मियों सहित समस्त कार्मिकों के बेहतर उपयोग की व्यवस्था बननी चाहिए। इसके लिये डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारी प्रत्येक डिवीजन में तैनात कार्मिकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें और उसकी पूरी रिपोर्ट शक्ति भवन भेजें। समीक्षा में कितने रेग्यूलर तथा कितने संविदा कर्मी हैं तथा इन्हें क्या कार्य आवंटित है। इसकी सूचना रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रबन्ध निदेशक एक डिवीजन का खुद भी निरीक्षण करें।डॉ0 आशीष गोयल ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में विधायकों एवं सांसदों के साथ अधिकारी बैठक करें। उन्हें आर0डी0एस0एस0 बिजनेस प्लान, गांवों के विद्युतीकरण, सांसद-विधायक निधि सहित विद्युत कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये साथ ही उनके सुझावों एवं संस्तुतियों को लेकर आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने समीक्षा करते हुये कहा कि सभी क्षेत्रों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश के सभी फीडरों की लगातार मानीटरिंग की जाये।अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि फोन उठायें और यदि कोई उपभोक्ता अधिकारियों से सीधे शिकायत करता है तो उसकी शिकायत का निराकरण कराये।अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराये।शक्ति भवन में सम्पन्न इस समीक्षा बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button