दो शातिर चोर गिरफ्तार, बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़,
लखनऊ कमिश्नरेट के दिशा-निर्देशों पर सक्रिय मड़ियांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बंद घरों को निशाना बनाते थे। इस कार्रवाई में चोरी के कीमती जेवरात, अन्य सामान और ₹20,000 नकद बरामद किए गए हैं।यह सफलता मड़ियांव पुलिस टीम को भिटौली तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोयला ढलान पर कुछ लोग चोरी के सामान के साथ मौजूद हैं और वे बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
सूचना की गंभीरता को समझते हुए, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लिया और एक पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ लिया।पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों ने अपनी पहचान अजमल (निवासी एमडी मैरिज हॉल के पास, चोर घाटी, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ) और रियाज (निवासी रामनगर, थाना सहादतगंज, लखनऊ) के रूप में बताई।पुलिस ने उनके कब्जे से कीमती जेवरात, अन्य चोरी का सामान और ₹20,000 नकद बरामद किए हैं।पुलिस की सफलता और आगे की कार्रवाई, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम की इस तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ कमिश्नरेट के निर्देशों के तहत, पुलिस टीमें अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं ताकि शहर में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
