CMO वा बड़े बैनर के पत्रकारिता के नाम पर बने ठेकेदारो के सौजन्य से जिले में चल रही धड़ल्ले से फर्जी मेडिकल स्टोर वा क्लीनिक की दुकानें
बताते चले पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बड़का जिला प्रतापगढ़ का है। जहां पर बिना लाइसेंस के चल रहे है मेडिकल स्टोर वा क्लीनिक सेंटर।
सूत्रों से मिली जानकारी अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर वा क्लीनिक स्टोर वालों से जिले के स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे लंबी धनउगाही।
CMO ऑफिस के डॉक्टरों का फर्जी मेडिकल स्टोर वा क्लीनिक वालों से बधां हुआ है हर महीना रुपयों की किस्त।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जेठवारा लक्ष्मीगंज मोड पर चल रहे विभा क्लीनिक डॉक्टर H V यादव,शिखा फैक्चर क्लीनिक डिजिटल एक्सरे सेंटर, बाजार में एक ही जैसे है कई अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक स्टोर। जिसमें कई दुकानदारों द्वारा बताया गया कि हम लोगों से प्रतापगढ़ सीएमओ ऑफिस मे हर महीना पैसा लिया जाता है और कुछ क्षेत्रीय बड़े बैनर के क्षेत्रीय पत्रकार का हम लोगों को सहयोग मिलता हैं। इस लिए हम लोग फर्जी तरीके से क्लिनिक चला रहे हैं और मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
CMO के कर्मचारियों का मेडिकल स्टोर वा क्लीनिक स्टोर वालों ने खोला बड़ा राज। आखिर क्या इन अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्रवाई का थोड़ा भी नहीं है डर।
आखिर कहां सो रहे हैं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी जिला प्रतापगढ़ में धड़ल्ले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में हो रहे माला- मॉल। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर आखिर कब गिरेगी गाज। आखिर कब होंगी अवैध फर्जी क्लीनिक स्टोर और मेडिकल स्टोरों पर कड़ी करवा
आखिर कब तक उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भोली भाली जनता को यह झोलाछाप डाक्टर और फर्जी मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले गलत दवा दे कर करते रहेंगे भोली भाली जनता के जीवन के साथ खिलवाड़*