कबड्ड़ी में मलई औक खो-खो में बेहटा चैंपियन
उन्नाव।
गांव बचुआखेड़ा स्थित स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। मार्च पास्ट से खेल की शुरुआत हुई। कबड्डी में मवई व खो-खो में बेहटा टीम चैंपियन रही। विजयी टीम के छात्रों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ हुई। दौड़ में बेहटा के अंकुश प्रथम, मौरावां के अमर द्वितीय व असरेंदा के सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में घनीखेड़ा प्राथमिक स्कूल की अभिरुचि प्रथम, शालू द्वितीय व रिंकी तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में बेहटा के अंकुश प्रथम, मौरावां के सूफिया द्वितीय, मिर्जापुर के तीरथ तीसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग में मिर्जापुर की शिवानी प्रथम, घनीखेड़ा की अंजली द्वितीय व भवानीगंज की माही तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर छात्रों की 400 मीटर दौड़ में प्रसादखेड़ा के सुमित कुमार प्रथम, मिर्जापुर के विनीत द्वितीय, बेहटा के विपिन तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मिर्जापुर की श्रीदेवी प्रथम, बेहटा की खुशी द्वितीय व मिर्जापुर की काजल तीसरे स्थान पर रहीं।
जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में मौरावां के अभिषेक प्रथम, मिर्जापुर के विनीत द्वितीय व लउवा के अंकुश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कालूखेड़ा की रीता प्रथम, मिर्जापुर की श्रीदेवी द्वितीय व गुलरिहा की लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर की कबड्डी में मवई टीम प्रथम, मिर्जापुर द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो में बेहटा टीम प्रथम व भवानीगंज दूसरे स्थान पर रही। बीईओ हिलौली अशोक सिंह व शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने विजयी प्रतिभागियाें को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एआरपी भूपेंद्र सिंह, प्रवीण शुक्ला, रामसुमेर, अनिल शुक्ला, राजकुमार, गिरजाशंकर, सरल कुमार मौजूद रहे।