शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
बलरामपुर।
शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। मांगें पूरी न होने पर शिक्षकों ने आरपार के लड़ाई का ऐलान किया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मौजूद बीईओ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के श्रीदत्तगंज ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सैयद शमीम अहमद, मंत्री जितेंद्र बहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री नंद किशोर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुुमार सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार रजक आदि ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए आरपार की लड़ी लड़ी जा रही है।
सभी राज्यों में कार्यरत संविदा कर्मियों जैसे शिक्षामित्रों, शिक्षा कर्मियों व नियोजित शिक्षकों को स्थाई नौकरी दी जाए। पिछड़े जिले के शिक्षकों को भी घर जाने का मौका दिया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों, स्वयं सेवी शिक्षकों की नियुक्ति व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पढ़ाने के बजाय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करने जैसे नियमों में संशोधन किया जाए।
सातवां केंद्रीय आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रुप से लागू किया जाए। राज्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा का लाभ दिलाया जाए। जिले में रिक्त अध्यापक पदों के सापेक्ष पदोन्नति के आदेश तत्काल निर्गत किए जाएं। प्रदर्शन के दौरान शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के सभी शिक्षक मौजूद रहे।