रात भर जागकर फसलों की रखवाली को मजबूर अन्नदाता
बलरामपुर।
सर्द रात में जहां लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं वहीं अन्नदाता रात भर जाग कर अपने खेतों में लगी फसलों की रखवाली करने को विवश हैं। आक्रोशित अन्नदाताओं ने डीएम को शिकायत पत्र भेजकर फसलों को तबाह करने वाले छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में पहुंचाने की मांग की है।
उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम भरतपुर ग्रिंट निवासी शत्रोहन, ऐलरा निवासी प्रकाश, हरीराम, जगराम, राम औतार, राधेश्याम, रतीराम, इटईरामपुर निवासी नाथे पासवान, रामपुर ग्रिंट निवासी जब्बार व वीरेंद्र सिन्हा आदि ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि रात में पशुओं का झुंड खेतों में पहुंचकर फसलों को तबाह कर रहा है।
फसलों की रखवाली के लिए किसानों को अपने खेतों में मचान बनाकर कड़ाके की ठंड में रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। खेतों में बाड़ लगाने के लिए पैसे नहीं हैं। परिवार के सभी सदस्यों को शिफ्ट में ड्यूटी कर खेतों में लगे फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।
इन लोगों ने डीएम से मांग की है कि छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में पहुंचाया जाए जिससे उनके फसलों की सुरक्षा हो सके। उतरौला एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने बताया कि छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में रखा जा रहा है। छुट्टा जानवरों को गोशाला पहुंचाने में लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।