बलरामपुर
अभद्रता व छेड़खानी के आरोपों की जांच करने पहुंचे अधिकारी
बलरामपुर।
ग्राम धनौढ़ा में बालू डंपिंग की चौकीदारी कर रहे विनोद कुमार गौतम ने खनन निरीक्षक अभय रंजन तथा उनके चार साथियों पर घर में घुसकर अभद्रता तथा पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर महराजगंज तराई थाने में दी थी।
इसी मामले का संज्ञान लेकर मंगलवार को एडीएम राम अभिलाष तथा एएसपी एन श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इन लोगों ने विनोद कुमार की पत्नी से भी पूछताछ किया। पूछताछ में विनोद तथा उसकी पत्नी ने बताया कि शनिवार रात खनन निरीक्षक अभय रंजन अपने चार साथियों के साथ गाड़ी से उनके घर आए थे और उसके साथ अभद्रता और छेड़खानी की। एएसपी ने बताया कि मामले में पीड़ित व उसकी पत्नी का बयान लिया गया है। दूसरे पक्ष का भी बयान लिया जाएगा। प्रकरण सही मिला तो मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।