छह लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
बलरामपुर।
जिले में कोरोना संक्रमण का खौफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। रविवार को जिले में एक युवक सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित युवक बीते दिन शिमला से घूमकर घर लौटा है। अन्य संक्रमित लोग भी बाहर से जिले में आए हैं। बता दें कि जिले में चार माह इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद करीब चार माह से जिले में इक्का-दुक्का लोग ही संक्रमित मिल रहे थे। शनिवार तक कोरोना का मात्र एक सक्रिय मरीज जिले में था। रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ गई।
एसीएमओ डॉ. एके सिंघल ने बताया कि रविवार को मिली कोरोना रिपोर्ट में एक युवक सहित छह लोग पॉजिटिव पाए गये हैं। नगर का एक युवक बीते दिन शिमला से घर लौटा था। कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया है।
तुलसीपुर ब्लॉक एवं बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो-दो लोग तथा गैसड़ी ब्लॉक में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव पाए गये, सभी लोग अन्य राज्यों से लौट कर घर आए हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब सात हो गई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन किया गया है। सभी लोगों की निगरानी की जा रही है।
