लेखपालों व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
बलरामपुर।
तहसीलदार के तबादले और संपत्ति जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का विरोध किया। पोर्टिको में चल रहे क्रमिक अनशन के कारण तहसील सभागार में अधिकारियों के जाने के लिए पिछले दरवाजे को खोला गया। सीओ उदयराज के नेतृत्व में चार थानों के प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ वकील की चौकी पर मौजूद रहे। सुबह 11.16 बजे जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के पहुंचते ही अधिवक्ता आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। प्रार्थना पत्र लिखने के लिए तैनात लेखपालों से अधिवक्ताओं ने गाली-गलौच व हाथापाई की। इससे नाराज लेखपाल भी धरना प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने सुरक्षा घेरे के बीच पिछले गेट से अधिकारियों को सभागार में पहुंचाया।
अधिवक्ताओं व लेखपालों ने एक-दूसरे के खिलाफ अमर्यादित नारेबाजी शुरू कर दी। बीचबचाव कराने आए एसडीएम संतोष ओझा को भी वकीलों व लेखपालों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लेखपालों के समर्थन में राजस्व निरीक्षक, कलेक्ट्रेट कर्मी व राजस्व अमीन भी धरने पर बैठ गए। एसडीएम व सीओ बारी-बारी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे। अधिवक्ताओं व राजस्व कर्मियों के धरना प्रदर्शन के कारण संपूर्ण समाधान दिवस प्रभावित रहा। पूरा दिन तहसील परिसर पुलिस की छावनी में तब्दील रहा। कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों के साथ महिला पुरुष आरक्षी सुबह नौ से शाम चार बजे तक परिसर में तैनात रहे।
एक-दूसरे के खिलाफ दिया पत्र:
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के प्रार्थना पत्र लिखने के दौरान हुई अभद्रता से आक्रोशित लेखपालों ने कुछ अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट,गालीगलौज, धमकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया है। लेखपाल संघ के महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे लेखपालों के साथ हुई अभद्रता अशोभनीय है। मुकदमा न लिखने पर सोमवार को अगली रणनीति तय की जाएगी। उधर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रहलाद यादव, महामंत्री अखिलेश सिंह, सुशील श्रीवास्तव, रामप्रताप चौधरी,अब्दुल मुईद सिद्दीकी ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम श्रुति को मांग पत्र दिया। शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद सोनकर ने कुछ लेखपालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखने की तहरीर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को दिया।
