बलरामपुर
बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर की गई हत्या
बलरामपुर।
देहात कोतवाली के हरिहरगंज बाजार में शुक्रवार रात बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने सोमवार को बताया कि मृतक शिवम गुप्ता को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डालने वाले आरोपी अनवर, रफीक, नफीस व रामभवन उर्फ भवने यादव समस्त निवासीगण हरिहरगंज बाजार को मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।
