*हां हम बिहारी हैं जी’ थोड़े संस्कारी है जी-मनोज तिवारी*
*गीत से बिहार में चढ़ा चुनावी सियासी पारा, मनोज तिवारी ने गाया गाना*-
कुशीनगर
अभी हाल मे संपन्न हुवे छठ पर्व की तैयारियां और बिहार के कुशल कारीगरों को गीत का आधार बनाया गया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खुद ही इस गाने को गाया है। वो बिहार चुनाव प्रचार में इस गीत का प्रयोग कर रहे हैं।
‘हां हम बिहारी हैं जी’ थोडे संस्कारी है जी गीत के जरिए बिहार की सियासत को साधने की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दलों ने की है। बिहार में होने वाली छोटी- छोटी नुक्कड़ सभाओं और रैलियों में इस गाने की खूब गूंज सुनाई दे रही है।यह गाना भोजपुरी गायक व उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने गाया है। इस गीत में छठ पूजा से लेकर केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता के बीच तक ले जाने की कोशिश की गई है। वे खुद इन दिनों बिहार चुनाव प्रचार में इस गाने का प्रयोग कर रहे हैं। मनोज तिवारी के तमाम जन सभाओ मे इस गीत की खूब डिमांड है।
बिहार में आने वाले दिनों इस गीत की गूंज और तेज सुनाई देगी। मनोज तिवारी ने बताया कि इस गाने को केंद्र सरकार की नीतियों और बिहार में हुए सुधार कार्यों के आधार पर तैयार किया गया है। अब दोबारा चुनाव होने के बाद बिहार में सरकार बनने पर आम जनता तक कैसे योजनाएं आसानी से पहुंची हैं और भविष्य में केंद्र सरकार की योजनाओं से माता-बहनों और युवाओं को किस प्रकार के लाभ मिलने वाले हैं, ये योजनाएं ही इस गीत का आधार है। गीत का मुख्य मुखड़ा है, ‘हां हम बिहारी हैं जी, थोड़ा संस्कारी हैं जी’।
*पूर्वांचल से जुड़े नेता हैं मनोज तिवारी*
इसमें जनता से मोदी – नीतीश के साथ कदम बढ़ाने की अपील की गई है और चिराग पासवान को भी इस गीत का हिस्सा बनाया है ताकि पूरे गठबंधन की सीटों पर इस गाने की गूंज सुनाई दे सके। गीत के माध्यम से आम जनता को यह यह बताने की कोशिश की गई है कि बिहार से आने वाले लोग माटी को भी सोना कर देंगे।





