*आदर्श भारती विद्यालय द्वारा लखनऊ में आयोजित होने जा रही प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग “अवध लेजेंड लीग”*

लखनऊ में प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, इस क्रिकेट लीग का आयोजन “आदर्श भारतीय विद्यालय लखनऊ” द्वारा किया जा रहा है तथा क्रिकेट लीग का संचालन “डोलू वेलफेयर सोसाइटी” के द्वारा किया जाएगा।
इस लीग में पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ी की उम्र 40 साल से अधिक होगी।
इस लीग का उद्देश्य उन प्लेयर्स को फिर से ग्राउंड तक लाना है जो निजी जीवन में अब अपने व्यापार में या नौकरी में बिजी हो गए हैं, ऐसे लोगों को फिर से ग्राउंड पर लाया जाए और फिटनेस पर ध्यान दिया जाए।
संचालन समिति के सदस्य श्री सन्तोष सिंह डोलू जी द्वारा बताया गया कि इस लीग में पूरे प्रदेश से प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसमे सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट नौकरी तथा बिज़नस man और पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर और पूर्व बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर भी शामिल है।
यह टूर्नामेंट IPL की तरह प्लेयर ऑक्शन बेस पर होगा जिसमें 10 टीमों द्वारा रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाएगा।
यह सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें। संतोष सिंह उर्फ डोलू उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुने हुए अंपायर है, डोलू वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक है और लखनऊ में पूर्व में 200 से ज्यादा टूर्नामेंट का सफल आयोजन करा चुके हैं।
लखनऊ में पहली बार किसी भी स्तर के क्रिकेट में हॉक-आई सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।
यह पूरी लीग एंटी कैरेपकेशन की निगरानी में होगी।
यह लीग मार्च से शुरू होगी और सभी मैच दिन रात होंगे।




