*सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया।*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में सड़क सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 20.01.2026 को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एआरटीओ बलरामपुर व प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री उमेश सिंह यादव द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी को यातायात नियमो का पालन करने के लिए बताया गया।
इस दौरान गन्ना से लदी ट्रालियों, ट्रकों के चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।चालकों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर लाइट एवं संकेतक पट्टी अवश्य लगाने, ओवरलोडिंग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा सड़क पर वाहन खड़ा न करने जैसी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई।
यातायात नियमों का पालन न करने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो।





