पीलीभीत

जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पर्यवेक्षकों को दिये सकुशल परीक्षा कराये जाने के दिये निर्देश

पीलीभीत।

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी0ई0टी0) को सकुशल व निर्विघ्न ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मिंकों के बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। 23 जनवरी को आयोजित टी0ई0टी0 परीक्षा जनपद में प्रथम पाली 17 व द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम व द्वितीय पाली में 8296 व 5254 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी, परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से आधे घन्टे पहले पहुंचान अनिवार्य है, 9ः30 बजे के बाद कोई प्रवेश नही दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्र पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये परिसर को सैनेटाइजिंग करने के साथ साथ कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाये। जिस पर पर्याप्त मात्रा में मास्क की उपलब्धता व थर्मल स्कैनर व सैनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

यदि किसी अभ्यर्थी में कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोवाइल नही रहेगा और साथ ही साथ जिनकी ड्यूटी लगी उनके अलावा अन्य कोई न उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, ए0टी0एम0कार्ड, किसी भी तरह की डिवाइस (विद्युत उपकरण), इत्यादि उपकरण न लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये, बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी पर लगाये गये सभी अधिकारी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। उन्होंने कहा परीक्षा के एक दिन पूर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट अर्ब्जावर एवं केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाऐं मानक के अनुरूप सुनिश्चित करते हुये जांच आख्या प्रजिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
जिलाधिकारी ने कहा यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा की सारी तैयारियां गुणवत्तापूर्वक हों, प्रश्न पत्रों की शील्ड पैक परीक्षा कक्ष में ही सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में निर्धारित समय पर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में ही शील्ड पैक कराना सुनिश्चित करें। समस्त परीक्षा केंद्र से सम्बन्धित अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि समस्त परीक्षा कक्षों पर अपनी नजर रखें, परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए टीम भावना से सभी लोग कार्य करें।

उन्होंने एआरएम को अतिरिक्त बसें लगाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक केन्द्र पर मेडिकल टीम की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था सुचारू रूप से रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button