Friendship Day 2021: ‘फ्रेंडशिप डे’ पर दोस्तों को भेजें ये प्यारे मैसेज और कोट्स, मजबूत होगी दोस्ती
[ad_1]
दोस्ती के नाम हर साल अगस्त महीने का पहला रविवार रहता है, जिस दिन अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप अपने पुराने दोस्तों या नए दोस्तों को प्यारे मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
happy friendship day 2021
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
happy friendship day 2021
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
happy friendship day 2021
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
happy friendship day 2021
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!
happy friendship day 2021
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021
happy friendship day 2021
बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021
happy friendship day 2021
आसमान हमसे नाराज हैं
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं वे सब
क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021
[ad_2]