धर्म-अध्‍यात्‍म

राखी बांधते हुए जानिए किस मंत्र के जाप से मिलेगा लाभ

[ad_1]

Rakshabandhan : रक्षाबंधन के दिन मुहूर्तकाल में भाई को राखी बांधते समय बैठने की दिशा और उपयुक्त मंत्र का उच्चारण बेहद जरूरी है. सही विधि से रक्षासूत्र बांधने से मनवांछित लाभ मिलते हैं. बहन अगर अपने भाई को राखी बांध रही हैं तो भाई को पूर्वाभिमुख, पूर्व दिशा की ओर बिठाएं. बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. इसके बाद भाई के माथे पर रोली, चंदन और अक्षत का तिलक लगाना चाहिए. इसके बाद दाहिने हाथ पर रक्षा सूत्र बांधे और अंत में मिठाई खिलाते हुए आरती करें. इस दौरान बहन को रक्षा मंत्र भी पढ़ना चाहिए, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार रक्षा सूत्र बांधते हुए मंत्र जाप से अधिक फल मिलता है.  

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।।
आप शिष्य या शिष्या अपने गुरु को रक्षासूत्र बांध रहे हैं तो उसके लिए अलग मंत्र है.
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां रक्षबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ||

राखी बांधने का मुहूर्त
इस वर्ष शुभ मुहूर्त पूर्णिमा तिथि को शनिवार, 21 अगस्त 2021 की शाम 07 बजे से शुरू होकर रविवार, 22 अगस्त 2021 को शाम 05.31 बजे पूरा होगा. आप 22 अगस्त के दिन प्रात: 06.15 बजे से शाम 05.31 बजे के बीच भाई को कभी भी राखी बांध सकती हैं. इस बार राखी बांधने के लिए करीब सवा 11 घंटे का समय मिलेगा.

संकट दूर करने का उपाय
शत्रुओं की शांति के लिए रक्षाबंधन को हनुमानजी को चोला चढ़ाकर मोतीचूर के लड्डू और गुड़ का प्रसाद अर्पित करना चाहिए. प्रभु को लाल गुलाब फूल चढ़ाने से शत्रुओं का डर दूर हो जाता है.

इन्हें पढ़ें
Parthiv Puja: जानें किसने शुरू की सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजा की परंपरा

Monday of Sawan 2021: व्रत दिलाता है अकाल मृत्यु और दुर्घटनाओं से मुक्ति

 

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button