स्पोर्ट्स

Tokyo Olympics 2020 : कमलप्रीत कौर को रचना है इतिहास तो इन 4 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर रखना होगा ध्यान

[ad_1]

Kamalpreet Kaur has to create history, so the records of these 4 players will have to be kept in min- India TV Hindi
Image Source : AP
Kamalpreet Kaur has to create history, so the records of these 4 players will have to be kept in mind Tokyo Olympics 2020

भारतीय डिस्कस थ्रोअर महिला खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक और पदक की उम्मीद जगाई हुई है। क्वालीफिकेशन ग्रुप में 64 मीटर लंबा थ्रो कर उन्होंने फाइनल के लिए दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया। आज कमलप्रीत को ग्रुप स्टेज से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अगर उन्हें मेडल जीतकर इतिहास रचना है तो उससे पहले उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के रिकॉर्ड पर नजर रखनी होगी। महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल दोपहर 4.30 बजे से शुरू होगा।

कमलप्रीत और उनके प्रतिद्वंद्वियों के सीज़न के प्रदर्शन की सूची

सीजन के अनुसार सर्वश्रेष्ठ (SB) रैंक

PB का मतलब Personal Best और Q का मतलब Olympic Qualification Round से है

1. वैलेरी ऑलमैन (USA) (SB 70.01m) (PB 70.15m  August 2020) (Q 66.42m)

2. याइमे पेरेज़ (CUBA) (SB 68.99 May 2021) (PB 69.39 July 2019) (Q 63.18)

3.सांद्रा पर्कोविक (CRO)  (SB 68.31 Jun 2021) (PB 71.41 July 2017) (Q 63.75)

4. शाडे लॉरेंस (JAM)  (SB 67.05 May 2021) (PB 67.05 May 2021) (Q 63.75)

5. कमलप्रीत कौर (IND) (SB 66.59 in June 2021) (PB 66.59)

6. लिलियाना सीए (POR) (SB 66.40 March 2021) (PB 67.05 May 2021) (Q 62.85)

7. क्रिस्टिन पुडेन्ज़ (SB 66.31 MAY 2021) (PB 66.31 MAY 2021) (Q 63.73)

8. चेन यांग (CHN) (SB 65.14 JUN 2021) (PB 67.05 May 2021) (Q 62.72)

9. क्लॉडाइन वीटा (GER) (SB 64.25 MAY 2021) (PB 66.64 May 2021) (Q 62.46)

10. मारिक स्टेनकर (GER) (SB 64.03 MAY 2021) (PB 64.03 May 2021) (Q 63.22)

11. डेज़ी ओसाक्यू (ITA) (SB 63.66 JUL 2021) (PB 63.66) (Q 63.66)

12. इजाबेला डा सिल्वा (BRA) (SB 62.18 MAY 2021) (PB 62.18) (Q 61.52)

बता दें, इस फाइनल में सीधा प्रवेश करने के लिए खिलाड़ी को कम से कम 64 मीटर लंबा थ्रो चाहिए था, कमलप्रीत के अलावा अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ही फाइनल के लिए अभी तक डायरेक्ट क्वालीफाई कर पाई है।

कमलप्रीत के मुकाबले की बात करें तो डिसकस थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 60.29 मीटर की थ्रो किया था और वह 9वें स्थान पर चल रही थीं। वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 63.97 का थ्रो कर 7 पायदान की लंबी छलांग लगाई थी और वह सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। तीसरे थ्रो में उन्होंने 64 मीटर लंबा थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button