स्पोर्ट्स

पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा ‘मैं सातवें आसमान पर हूं’

[ad_1]

PV Sindhu says 'I am in seventh heaven' after winning bronze medal- India TV Hindi
Image Source : AP
PV Sindhu says ‘I am in seventh heaven’ after winning bronze medal

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की झोली में दूसरा मेडल डालने वाली पीवी सिंधु कांस्य पदक जीतकर बेहद खुश हैं। सिंधु ने रविवार को चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13 और 21-15 से हराकर यह पदक अपने नाम किया। सिंधु इसी के साथ ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक अपने नाम किया था।

सिंधू ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैंने इतने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था- मुझे खुश होना चाहिए कि मैंने कांस्य पदक जीता या दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का मौका गंवा दिया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं सातवें आसमान पर हूं। मैं इस लम्हें का पूरा लुत्फ उठाऊंगी। मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है और काफी प्रयास किए जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।’’ 

सिंधू के कांस्य पदक से भारत के टोक्यो ओलंपिक में पदकों की संख्या दो हो गयी है। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता था। भारत अभी पदक तालिका में संयुक्त 59वें स्थान पर है। 

सिंधू से पहले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य और लंदन 2012 खेलों में रजत पदक जीतकर ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button