उत्तर प्रदेश

राज्यपाल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पं केसरी नाथ त्रिपाठी की स्मृतियां एवं संस्मरण के लिए श्रद्धांजलि

लखनऊ।

सीएमएस गोमती नगर मे राज्यपाल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पं केसरी नाथ त्रिपाठी की स्मृतियां एवं संस्मरण के लिए श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई
जिसे श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा न्यास एवं अधिवक्ता परिषद के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया जी ने कार्यक्रम मे गरिमामई उपस्थिति रही तथा सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे जिसमें अपर महाधिवक्ता कुलदीप त्रिपाठी शासकीय अधिवक्ता विमल श्रीवास्तव अवध बार के पूर्व अध्यक्ष ए एम त्रिपाठी जी तथा अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शैलेंद्र सिंह राजावत ,राकेश पांडे जी सिविल कोर्ट प्रवीण त्रिपाठी, अंबरीश वर्मा, उदय भान सिंह, संजय रस्तोगी ,प्रशांत त्रिपाठी ,सुभाष ओझा आदि उपस्थित रहे । त्रिपाठी जी के श्रद्धांजलि सभा के दीप प्रज्वलन में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ,महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया जी ,न्यास और अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी रहे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी एक कुशल राजनेता विधि विशेषज्ञ और मृदुभाषी सहयोगी थे। पाठक जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों और उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। पंडित जी ने गरीबों की लड़ाई लड़ी और वंचितों की मदद करने के लिए तत्पर रहें। महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी जी आम जनमानस के लिए सहज, सुलभ राजनेता थे उनकी सरलता के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। उनका जीवनकाल 10 नवंबर 1934 से 8 जनवरी 2023 तक रहा लेकिन उनके बताए आदर्शों से हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहेगा। डॉ दिनेश शर्मा जी ने बताया कि केसरीनाथ जी गहन विषयों पर भी काव्य रचना की अद्भुत क्षमता थी उनकी सरलता का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह बंगाल के राज्यपाल थे तो उस समय कोलकाता प्रवास के दौरान उन्होंने बुलाकर गेट पर खड़े होकर एक सामान्य कार्यकर्ता का स्वागत किया वह एक जिंदादिल इंसान थे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन फिजी, और अमेरिका में ले जाने के लिए हमें कई बार याद किए उनका आत्म तत्व तो हमेशा गतिमान रहेगा। अधिवक्ता प्रहरी हैं विधान के और विधान के मार्गदर्शक का श्रद्धांजलि सभा है मैं आप सभी का आभारी हूं । न्यास के अध्यक्ष प्रशांत भाटिया द्वारा बताया गया कि अस्वस्थ होने पर भी विशेष अनुरोध पर श्रद्धेय कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रयागराज से लखनऊ पधारे थे मंच से भाषण ना देकर चलकर डाइस पर जाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे पंडित जी एक महान नेता थे, न्यास हमेशा राष्ट्र, समाज के पुरोधा महापुरुषों को विशिष्ट कार्यक्रमों के माध्यम से याद करता रहेगा और उनके संस्मरण जन जन तक पहुंचाने के लिए न्यास प्रतिबद्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button