प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, प्रशासन का अलर्ट
[ad_1]
Ganga and Yamuna Water Level increasing: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखा जा रहा है. प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. निचले इलाकों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा और यमुना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. अचानक जलस्तर में वृद्धि से लोगों डरे हुए हैं. लिहाजा, मजबूरन नदी किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ जा रहे हैं.
Prayagraj: In view of the rising water levels of Ganga and Yamuna rivers, people were seen moving out of the low lying areas to safer places yesterday pic.twitter.com/wHCeqOg2Is
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2021
यूपी में कई हिस्सों में हुई बारिश
प्रदेश में मानसून की सक्रियता अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक हिस्सों में बारिश हुई है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सोनभद्र, प्रयागराज, चित्रकूट, मुरादाबाद, महोबा और प्रतापगढ़ में वर्षा हुई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: यमुना का जलस्तर बढ़ने से मथुरा में हर तरफ पानी-पानी, लोगों ने छतों पर जमाया डेरा
UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा
[ad_2]