BSP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पर पार्टी के नेता ने उठाए सवाल, कही बड़ी बात
[ad_1]
BSP Sammelan in Aligarh: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश की योगी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार के आरोप लगाकर अन्य राजनीतिक दल ब्राह्मणों को साधने में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी अब प्रदेश के लगभग हर जिले में अपने राष्ट्रीय महासचिव व ब्राह्मण चेहरा सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए ब्राह्मणों में अपनी पैठ बनाने में लगी है और और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है.
पार्षद ने उठाए सवाल
मंगलवार को अलीगढ़ में भी बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन में सम्मेलन को संबोधित किया. बीएसपी के इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के होर्डिंग में अलीगढ़ के बीएसपी नेता व मेयर मोहम्मद फुरकान की तस्वीर ना होने पर पार्षद मुशर्रफ ने सवाल उठाए हैं और मुसलमानों को दरकिनार करने की बात कही.
सर्व समाज को जोड़ने की बात कर रहे हैं
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा हम भाईचारे की बात कर रहे हैं. सर्व समाज को जोड़ने की बात कर रहे हैं, जिस समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है उसका खुलासा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. ये सबको जोड़ने की बात है तोड़ने की बात नहीं है. तोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि दूसरे सभी सियासी दल घबरा गए हैं, परेशान हो गए हैं. हम लोग सर्व समाज की राजनीति करते हैं, भाईचारा बनाने की राजनीति करते हैं.
मुस्लिम समाज को दरकिनार करने की चेष्टा
उधर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के होर्डिंग में किसी भी मुस्लिम बीएसपी नेता की तस्वीर ना होने पर पार्षद मुशर्रफ ने सवाल उठाए और पार्टी द्वारा मुसलमानों को दरकिनार करने की बात कही है. मुशर्रफ ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के संदर्भ में विचार गोष्ठी की जा रही है लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुस्लिम समाज को पार्टी दरकिनार कर रही है. हमारी पार्टी के लोकप्रिय महापौर मोहम्मद फुरकान का फोटो होर्डिंग में नहीं दिया गया. मुस्लिम समाज के किसी भी शख्स का फोटो नहीं दिया गया तो मुस्लिम समाज को दरकिनार करने की चेष्टा की जा रही है, इससे मेरे मन में बहुत पीड़ित है.
ये भी पढ़ें:
UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा
यूपी चुनाव: अबू आजमी का दावा- सपा की आंधी में खरपतवार की तरह उड़ जाएगी ओवैसी की पार्टी