वर्ल्ड केराटिन डे के अवसर पर रूपांतरण लग्जरी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो के द्वारा जी के हेयर प्रोफेशनल की एक दिन की वर्कशॉप अयोजित की गई
लखनऊ।
वर्ल्ड केराटिन डे के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सदर कैट में स्थित रूपांतरण लग्जरी सैलून एड मेकअप स्टूडियो पर जी के हेयर प्रोफेशनल जो की वर्ल्ड बेस्ट 80 हेयर केयर ब्रांड है के द्वारा एक दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई।

इस अवसर पर रूपांतर मेकअप स्टूडियो की हेड साधना जग्गी द्वारा 175 कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी व कानून मंत्री बृजेश पाठक जी की पत्नी नम्रता पाठक जी को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने यहां पहुंचकर इस सैलून की बहुत प्रशंसा की, साथ ही साधना जग्गी को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया कि उन्हें इस मौके पर आमंत्रित किया ।

उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने पति व प्रत्याशी बृजेश पाठक जी के लिए प्रचार भी किया और सभी कैंट वासियों से कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी सरकार और बृजेश पाठक निरंतर कार्यरत है इस लिए उन्हें भारी मतों से विजय बनाए।

इस मौके के पर जी के हेयर प्रोफेशनल के एक्सपोर्ट भी मेकअप स्टूडियो में मौजूद थे जिन्होंने अपनी एक्सपर्ट एडवाइस देकर कस्टमर को बताया की किस प्रकार आज की भागदौड़ की जिंदगी में वह अपने बालों का ख्याल जी के हेयर प्रोफेशनल के प्रोडक्ट द्वारा रख सकते हैं और उन्हें और अपने बालों को दिन प्रतिदिन बिना किसी नुकसान के साथ स्वस्थ, सुंदर और मुलायम बना सकते है।

यह प्रोडक्ट पूरी तरीके से हानि रहित है जिसका इस्तेमाल कस्टमर लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के साथ कर सकते है।

इस कार्यक्रम में आयोजक साधना जग्गी गरिमा जग्गी मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नम्रता पाठक, नानक चंद . लखवमानी रमनजोत कौर भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य अनीता अग्रवाल, भूमिका कक्कड़, ममता, स्वाति नीतू आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
				



