उत्तर प्रदेश

कार्यक्रम प्रतिभा निखारने का अच्छा माध्यम

मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तथा,स्वागत गीत,देश भक्तिगीत,कजरी,प्रांतीय गीत,भ्रष्टाचार पर नाटक अंग्रेजी नाटक ,सहित नन्हे मुन्ने बच्चों के नृत्य ने लोगों को बांध कर रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटुराम ने दीप प्रज्वलित किया । सबसे पहले मा सरस्वती के पूजन अर्चन से विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि विधायक पलटुराम विशिष्ट अतिथि डा चंदन पांडे प्रभारी डीआईओएस बलरामपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष अजयअग्रवाल ,सचिव मनीष तुलस्यान,एवम सदस्य सौम्य अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम ने कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से न सिर्फ सबका मनोरंजन होता है बल्कि कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने का अच्छा माध्यम है।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में चारो सदन के इंचार्ज शिक्षक ,कला शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव, एस एन टी, अवनींद्र त्रिपाठी,अजीत,नीलम दुबे, वीके शुक्ला, एस डी आचार्य,अर्चना ,सुमन सिंह,गीता सिंह,बीपी पांडे, शेष नारायन,अशोक शुक्ल,जेपी शुक्ल , एसपी शुक्ल , मंजू मिश्र ,आरके मिश्र ,शेष नारायण,पारसनाथ,मनीष इतवारी प्रसाद,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button