उत्तर प्रदेश
		
	
	
अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

बलरामपुर।
श्री केशव कुमार* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, पुलिस लाइन में नियुक्त अधि0/कर्म0गण द्वारा पुलिस लाइन परिसर व आवासीय परिसर के आसपास साफ़ सफाई की गई।
इस दौरान *प्रतिसार निरीक्षक श्री किशनलाल गौतम* व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

				



