उत्तर प्रदेश

एक दिवसीय दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जनपद अंबेडकर नगर में कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

अंबेडकर नगर।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 31 मई को जनपद में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ,तहसील टांडा अन्‍तर्गत पुंथर झील का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष अपने उद्बोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया | इस दौरान वह जिले में चल रही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की प्रगति स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटक स्थल की कमी थी परंतु सरकार इस पर ध्यान देते हुए इस कमी को दूर कर अंबेडकर नगर जनपद में स्थित झीलों का सौन्दरीकरण करने का काम किया जिससे युवाओं और बच्चों को घूमने टहलने एवं मनोरंजन के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगे इस दौरान सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि इस 9 साल की सरकार में गरीबों को राशन महिलाओं को उज्जला योजना के तहत गैस कनेक्शन सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन आयुष्मान कार्ड 5 साल के लिए निःशुल्क इलाज और कोरोना कल से अब तक निःशुल्क राशन वितरण करने का काम किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा , जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी , एमएलसी हरिओम पांडे, सीएमओ श्रीकांत शर्मा , कपिल देव वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, एडियो पंचायत अखिलेश कुमार गौड़ बीवीडियो अंजली भारतीए , जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,वीडियो कोऑपरेटिव राम आशीष , ग्राम विकास अधिकारी एकता यादव , एवं निर्दोष कुमार ,प्रधान राजा सुल्तान पटेल ,ग्राम रोजगार सेवक निर्मल कुमार, प्रधान सादमा सिद्दीकी , जुबेर अहमद , रोजगार सेवक बृजेश वर्मा, सचिन प्रदीप कुमार वर्मा । लेखपाल अवधेश कुमार। समस्त कर्मचारी।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button