थाना गुडंबा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता स्पेंसर वेयर हाउस बेहटा में हुई चोरी की घटना का हुआ खुलासा
शातिर चोर चोरी के साधन सहित गिरफ्तार किया गया लखनऊ गुडंबा
थाना गुडंबा पुलिस फोर्स द्वारा स्पेन्सर वेयर हाउस बेहटा में हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित एक शातिर अभियुक्त को आज चोरी किए गए ग्रोसरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का सलिम विवरण- 08 मार्च की रात्रि में बेहटा पेट्रोल एप्प के पीछे स्पेंसर रिटेल लिमिटेड के वेयर हाउस के पीछे की दीवाल में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर वेयर हाउस से गए ग्रोसरी के सामान, एलईडी आदि सामान चोरी कर ले जाने की घटना कारित किये थे। जिसके सम्बन्ध में बादी मुकदमा द्वारा थाना गुडंबा पर अभियोग अंतर्गत धारा 380-457 मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना कारित करने वाले 5 नफर अभियुक्तगण को 1. नरेन्द्र कुमार यादव, 2. मनोज कुमार, 3. राम मोहन मोर्या 4. कृष्ण मोहन मोर्या व 5. लतीफ को चोरी के सामान व नाजायज देशी तमंचा व कारतूस के साथ 20मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। तथा शेष वांछित अभियुक्त मान सिंह उर्फ बन्नू उर्फ बड़कऊ पुत्र सत्रोहन लाल की तलाश की जा रही थी।
आज उ०नि० इरशाद अहमद मय ,हमराही पुलिस बल के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की सुरागरसी पतारमी के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मान सिंह उर्फ मन्नू उर्फ बड़काऊ पुत्र सत्रोहन लाल निवासी ग्राम धर्रपुर कुरखिला बाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र 52 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर पारा नहर पुलिया तिराहे से समय करीब 09.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके कब्जे से चोरी के ग्रोसरी के सामान बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर दिनांक 08.मार्च की रात्रि में बेहटा पेट्रोल पम्प के पीछे स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के वेयर हाउस के पीछे की दीवाल में सेंधमारी कर वेयर हाउस से गये प्रोसरी के सामान, एलईडी आदि सामान कीमत करीब 8 लाख रूपये की चोरी कर डाला लोडर संख्या UP 32 MN 2659 पर लोड करके ले गये थे।
जिसमें 1. मान सिंह उर्फ मन्नू उर्फ बड़काऊ पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम धरेंपुर कुरखिला थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र 52 वर्ष है।जिन के उपर मु०अ०स ० 82/2024 पारा 457/380/411 भादवि0 थाना गुडम्बा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार श्रीवास्तव के कार्य क्षेत्र लखनऊ। में पंजी कृति है। और जिनके और भी अपराधी के इतिहास हैं।अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी किया जा रहा है। इस अपराधी अंजाम तक पहुंचने वाली पुलिस टीम 1. उ0नि0 श्री इरशाद अहमद 2. का० विकल्प 3. का) दीपक यादव 4. का० विनोद यादवबरामदगी का विवरण , संतूर क्लासिक हैंड वाश 3 पीस,कुरकुरे सिजलिन हॉट क्रिप्स 3 पीस,टमाटर केचप (पाउच) | पीस,लिज्जत सादा उड़द पापड़। पीस,
लेज़ इंडियाज़ मैजिक मसाला पोटैटोचिप्स (पाउच) । पीस,
एवरेस्ट धनिया पाउडर/धनिया। पीस,बोरोप्लस सॉफ्टआयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक क्रीम। पीस,बीकाणो बीकानेरी भुजिया। पीस,लेस अमेरिकन स्टाइल क्रीम प्याज आलू चिप्स 5 पीस,गुड नाइट गोल्डफ्लैश मच्छर प्रतिरोधी रीफिल 2 का पैक (रीफिल)। पीस,
कैच स्प्रिंकलर चाट मसाला 1 पीस,एवरेस्ट किचन किंग मसाला 1 पीस,क्वेकर रोल्डओट्स | पीस,चुकड़े सौंफ पाउडर। पीस,
कोलगेट स्ट्रॉन्ग टीथ एंटीकैविटी टूथपेस्ट (150 ग्राम) । पीस, बैल कोल्हू कच्ची घानी पाउचसरसों का तेल। पीस,हाइड सीक क्रीम बिस्कुट (पैकेट) 1 पीस,विम लेमनडिशवॉश बार (300 ग्राम) 3 पीस,लेस अमेरिकन स्टाइल क्रीम प्याज फ्लेवर आलू चिप्स (पाउच) । पीस,MTR चावल इडली नाश्ता मिक्स। पीस,
किशमिश कुकीज़ के साथ सनफीस्ट फार्मलाइट ओट्स 2 पीस,
ब्रिटानिया नाइस टाइम नारियल बिस्किट 1 पीस,ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस डाइजेस्टिव हाईफाइबर बिस्किट सुपर सेवर पैक 1 पीस,सनफीस्ट यिप्पी मैजिक मसालालंस्टेंट नूडल्स (240 ग्राम) 1 पीस,डव क्रीम ब्यूटी स्नान साबुन (3 x 125 ग्राम) (बॉक्स) 1 टुकड़ा,सनफीस्ट डार्कफैंटेसी बिस्किट चॉको फिल्सकुकीज़ 1 पीस,नेस्ले किटकैट। पीस,जिलेट रेगुलरशेविंग फोम (50 ग्राम) 1 टुकड़ा,मैगी पौष्टिक मसाला शाकाहारी आटा नूडल्स | पीस,
फॉर्च्यून सल्फरलेस शुगर (पाउच) 1 पीस,फॉर्च्यून सोया चंक्स (HSN21069011) 1 पीस,डाबर रेडआयुर्वेदिक जेलटूथपेस्ट (2 x150 ग्राम) 1 टुकड़ा।