प्रभात वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्नेहधारा वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को इस भरी ठिठुरती सर्दी में सबको कंबल, समोसे, बिस्किट, केक ,गुलाब जामुन वितरित किये
लखनऊ।
वृद्ध आश्रम में अपने आत्मीय जन से दूर अपने पारिवारिक जनों से दूर आश्रय ले रहे वृद्ध अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अपनी शारीरिक और मानसिक पीड़ाओं का वहन करते हुए और कातर निगाहों से अपने पारिवारिक जनों की बाट जोहते हुए
प्रभात वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका व अध्यक्षा श्रीमती मंजूलिका अस्थाना व उनके सुपुत्र चिन्मय अस्थाना के द्वारा उनके मुखमंडल पर उनके हृदय में खुशी की लहर जागृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चिरंजीव चिन्मय की वर्षगांठ के उपलक्ष में आज दिनांक ६ जनवरी २०२५ को स्नेहधारा वृद्धाश्रम में , इस अवसर पर चि॰चिन्मय ने सभी बुजुर्गों को इस भरी ठिठुरती सर्दी में सबको कंबल, समोसे, बिस्किट, केक ,गुलाब जामुन वितरित किये और सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर प्रभात वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका ने भी सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया,
इस शुभ अवसर पर श्रीमती अंशुलिका रस्तोगी, श्रीमती सूर्या मिश्रा,, श्रीमती मीना भारती, चिन्मय अस्थाना, शिवम ने अपना सहयोग दिया।
श्रीमती ऋतु गुप्ता का अपरोक्ष रूप से सहयोग रहा। स्नेहधारा वृद्धाश्रम की संस्थापिका डॉक्टर अर्चना सक्सेना एवं डॉक्टर अमित सक्सेना जी ने भी अपना सहयोग दिया ।
इस शीत लहर में वृद्ध आश्रम के सभी वृद्ध जनों के चेहरे आप सभी के प्रेम, स्नेह और सहयोग पाकर प्रफुलित हो उठे।
आप सभी का व्यवहार जीवन से सराबोर और मानवता से भरा हुआ गर्माहट का एहसास करा कर सभी बुजुर्ग जनों को परोक्ष रूप से सराबोर कर गया।