उत्तर प्रदेश

।।कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।।

।। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित बढ़ाया गया मान ।

लखनऊ । सरोजनी नगर न्यू बेहसा नियर गुडौरा पुल स्थित कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति के माध्यम से देश हित और सामाजिक हित मे महिला सशक्तिकरण ,और नशा मुक्ति ,सहित भारत देश के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त की गई,प्राँगण में उपस्थित समस्त प्रतिष्ठित सम्भ्रांत जनो ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामचन्द्र सिंह प्रधान सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ,अतिविशिष्ट अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ,विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद प्रमोद कुमार यादव ,समाजसेवी अनार सिंह यादव उपस्थित रहे ,कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक एल एम यादव द्वारा आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

,इसी क्रम में आये हुए अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र छात्राओ को उनके माता पिता के साथ मंच पर उपहार दे कर माला पहनाकर मान बढ़ाया गया इंटरमीडिएट की छात्रा दीपांजली ने लखनऊ में छठी रैंक हासिल किया था , हाई स्कूल के छात्रआदित्य ने भी छठी रैंक हासिल की थी ,वही हाई स्कूल के छात्र अभय तथा दिव्यांश ने गणित विषय मे सौ में सौ नम्बर लाकर टॉप किया था ,,और अर्पिता ने भी दम खम के साथ मेहनत कर मेरिट में नाम हासिल किया था , इन सभी मेधावी छात्रों ने मेरिट में आकर विद्यालय के साथ साथ माता पिता और पूरी राजधानी का नाम रोशन किया हैं ,विद्यालय के प्रबंधक एल एम यादव ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं से अन्य छात्र छात्राओं को भी सबक लेना चाहिये, क्यों कि पढ़ेगा इण्डिया तो बढ़ेगा इण्डिया कहते हुए बच्चो का मार्गदर्शन किया ,वही विद्यालय की दोनों शाखाओ के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव तथा मोहन अवस्थी ने भी बेहतर प्रस्तुति करने वाले बच्चो को एवं आये हुए अतिथियों और अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया और कहा आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूवर्क पूर्ण किया जा सका ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button