*बलरामपुर पुलिस द्वारा अपहरण के वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतीश्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री बृजानन्द सिंह थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 228/2025 धारा- 137(2)/87/64(2)एम/65(1) बी.एन.एस. व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त रोहित मिश्रा पुत्र विधायक निवासी ग्राम लालकपुरवा मश0 वीरपुर झलहिया थाना खरगुपूर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
रोहित मिश्रा पुत्र विधायक निवासी ग्राम लालकपुरवा मश0 वीरपुर झलहिया थाना खरगुपूर जनपद गोण्डा ।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1.उ0नि0 श्री अनुज कुमार यादव
2.का0 धन्नु प्रसाद
