उत्तर प्रदेश

यूपी: दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी, शाह और योगी ने किया अभिनंदन, सियासी गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा

उत्तर प्रदेश का कद केंद्र में कितना बड़ा है और अहम है, इसकी झलकियां एक बार फिर रविवार को देखने को मिलीं। डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कांफ्रेंस के तीसरे दिन आज सुबह राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान मोदी और योगी काफी गंभीर मुद्रा में देखे गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ। वहीं लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का गृह मंत्री अमित शाह और योगी ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता भी लिखी है। सियासी गलियारों में योगी की कविता और तस्वीरों की काफी चर्चा हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि-
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊंचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।

इससे पहले, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में दिए अहम सुझाव 

प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान इन चर्चाओं में भाग लिया और अपने अमूल्य सुझाव दिए। सम्मेलन से पूर्व, कारागार सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग, एनजीओ की विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे, सीमावर्ती गांवों का विकास इत्यादि जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के मुख्य पहलुओं पर चर्चा के लिए पुलिस महानिदेशकों के अनेक कोर ग्रुप गठित किए गए थे।
प्रधानमंत्री ने अपने समापन संबोधन में सभी पुलिस संबंधित घटनाओं के विश्लेषण और सीखने की  इस प्रक्रिया को संस्थागत करने पर बल दिया।
उन्होंने सम्मेलन को हाइब्रिड प्रारूप में करवाने की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि इससे विभिन्न स्तर के अधिकारियों के बीच सूचनाओं का प्रवाह सुगम हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button