उत्तर प्रदेश

सैदपुर में हुई रिवर रैंचिंग, जिपं अध्यक्ष ने गंगा में छोड़ी 65 हजार मछलियां, मछुआरों को दिया निःशुल्क बीमा कार्ड

सैदपुर।

नगर के रंगमहल स्थित गंगा घाट पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मत्स्य विभाग के तत्वावधान में रिवर रैंचिंग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने गंगा नदी में 65 हजार छोटी मछलियां छोड़ी। अध्यक्ष ने कहा कि गंगा नदी को प्रदूषणमुक्त करने व नदियों की पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने सरकार ने लाखों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों की मछलियों को छोड़ने का निर्णय लिया है।

मत्स्य विभाग वाराणसी के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि ये मछलियां नदी में नाइट्रोजन की अधिकता बढ़ाने वाले कारकों को नष्ट करेंगी। जिससे गंगा अविरल और निर्मल बनने की तरफ बढ़ रही है। पूर्व सभासद रविकांत निषाद ने कहा कि गंगा की स्वच्छता और भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं, ये भी उसी का एक हिस्सा है। कहा कि ये मछलियां गंगा की गंदगी को तो समाप्त करती हैं, साथ ही जलीय जंतुओं के लिए भी हितकारी होती हैं।

ग़ाज़ीपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपना पुरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी मछुआरों का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। बताया कि ग़ाज़ीपुर में 1313 मछुआरों का लक्ष्य था, जिसे हमने 1317 का बीमा करके प्राप्त कर लिया है।

मछुआ दुर्घटना बीमा के तहत 5 मछुआरों को मुख्य अतिथि ने बीमा कार्ड दिया। वहीं 2 मछली किसानों को केसीसी कार्ड दिया। न्यू इसके अलावा पूर्व सभासद व प्रमुख मछुआरा रविकांत निषाद को प्रगतिशील मत्स्य पालक के सम्मान से सम्मानित किया और उनकी तारीफ की। इस मौके पर मत्स्य इंस्पेक्टर आनंद कुमार, आकाशदीप, डीएन सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, सभासद बृजेश जायसवाल, राजेश सोनकर, प्रतिनिधि सन्तोष सोनकर आदि रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button