उत्तर प्रदेश

संयुक्त परिषद के अधिवेशन में उमड़े कर्मचारी केन्द्रीय मंत्री का माँगों पर केन्द्र/राज्य से वार वार्ता का आयोजन।

लखनऊ।

निर्वाचित, शपथ ग्रहण सम्पन्न प्रदेश के राज्य कर्मियों के प्रतिनिधि संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 का द्वि-वार्षिक अधिवेशन निर्वाचन आज चौ० चरण सिंह सभागार, सिंचाई भवन लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें राज्य के जनपदों से आये सैकड़ो प्रतिनिधियों तथा सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ कर्मचारी नेता तेज बहादुर शर्मा व शंकर यादव ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री ‘आवास शहरी मंत्रालय, भारत सरकार कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि वह संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की वार्ता केन्द्र व राज्य सरकार के स्तर पर करायेंगे. मंत्री जी ने बताया कि संविदा और आउटसोर्सिग पर उनका नजरिया कर्मचारी संगठन के साथ है। मुख्य अतिथि द्वारा अधिवेशन में निर्वाचित चारों पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा एवम् महामंत्री आर०के० निगम ने बताया कि पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने “अभिनन्दन-पत्र का वाचन किया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा “नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के तहत उपस्थित कार्मिकों को नशा त्यागने की शपथ भी दिलाई। (2)

संयुक्त परिषद के संविधान के अनुरूप प्रांतीय पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री एवम् संप्रेक्षक पदों पर निर्वाचन की कार्रवाई चुनाव अधिकारी शिव गोपाल सिंह तथा उपचुनाव अधिकारी आर0आर0 जैसवार द्वारा संपन्न कराई गई. जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद कुमार वर्मा को अध्यक्ष आर०के० वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर०के० निगम को पुनः महामंत्री एवम् नागेंद्र भूषण पांडेय को संप्रेक्षक निर्वाचित घोषित किया गया।

अधिवेशन में वर्तमान मांग-पत्र को संशोधित करने, जनपद की शाखाओं को सुदृढ़ करने के साथ नये संगठनों को संयुक्त परिषद से जोड़ने की नीति तय की गई। “ओ०पी०एस० व समाप्त किये गये भत्तों की बहाली” व अन्य लंबित मांगों की पूर्ति के लिए आगामी “श्रमिक दिवस” (01 मई) को जनपद मुख्यालयों पर धरना” देने का कार्यक्रम तय करते हुए घोषणा की गयी कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उoप्रo नाम के इस संगठन को BNS (बी०एन० सिंह) के नाम से जाना जायेगा।

अधिवेशन की अध्यक्षता यू०पी० रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री तेज बहादुर शर्मा द्वारा की गयी। अतिथियों में प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी महासंघ उ०प्र० के महामंत्री राजेश सिंह, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन एरीगेशन डिपार्टमेंट उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष कृतार्थ सिंह, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो० उ०प्र० के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं महामंत्री आशुतोष मिश्रा आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

प्रदेश के लगभग 65% जनपदों एवम् 57% सम्बद्ध संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारियों (महिलाओं सहित) कर्मचारियों से सभागार खचाखच भरा रहा। दर्जनों कर्मचारी की भीड़ सभागार से बाहर भी नज़र आई। यू०पी० रोडवेज, बाल विकास पुष्टाहार, मंडी परिषद, मंडी समिति, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य पालीटेक्नीक, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, होमगार्डस, पी०आर०डी०, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा ग्राम्य विकास लेखा, मदरसे अरबिया, सिंचाई, मनरेगा, समाज कल्याण, शिक्षा मित्र, कोषागार, गन्ना, प्राविधिक शिक्षा, परिवहन, खाद्य एवम् रसद, मातृ-शिशु कल्याण पंचायत. उर्दू शिक्षक-कर्मचारी आदि विभागों के संगठन और कर्मचारी शामिल हुए।

कर्मचारी नेताओं में अजीत प्रताप सिंह यादव, दिनेश मणि मिश्रा, आनंद कुमार सिंह, जे०के० सचान, श्यामलाल यादव चौ० वासिल अली, मुकेश द्विवेदी, रजनी सिंह यादव, अनिल कुमार द्विवेदी, डी०के० राजपूत, अभिषेक बाजपेयी, हसीब अहमद, उदय कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, पी०एल० शुक्ला, अरूण यादव, अमित कुमार त्रिपाठी, हरीराम पाल, श्रवण कुमार यादव, हीरालाल पुष्कर, आर०एस० त्रिपाठी, नितिन चतुर्वेदी, शौकत अली, होशियार सिंह, ब्रहमानंद मिश्रा, रामानंद यादव, बी0डी0 मिश्रा, भीखा सिंह, कृपाशंकर चौधरी, श्याम नरायन यादव, महेश गुप्ता, अनिल कठेरिया, महेंद्र सिंह, अजीत सिंह, वकील दुबे, सीताराम गुप्ता, खुर्शीद आलम, बी० पी०लाल, सुभाष सिंह, शिव कुमार मिश्र, विवेक श्रीवास्तव वाहिद अली, रामनाथ कश्यप, हरीश गंगवार, रमेश सिंह, त्रिलोकी वर्मा, ज्ञानचंद वर्मा, प्रदीप कुमार पांडेय, हरीराम वर्मा, मधु सिंह, मीनाक्षी, रीता यादव, शिवश्याम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, मनोज यादव, दिवाकर गुप्ता, मंसूर आलम, रामनाथ यादव, रामजीवन तिवारी, संतोष कुमारी, मो० इल्ताफ, करूणेश प्रताप सिंह, परितोष पाण्डेय, अवधेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, आर0के0 चूडामणि, हरिओम कुलश्रेष्ठ, इम्तियाज अहमद अन्सारी, राकेश कुमार, सुशान्त हलधर, राघवेन्द्र शर्मा, सी०पी० शाश्वत, टी०एन० त्यागी, रत्नेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, गोरखनाथ वर्मा, अभिषेक धीरज सिंह, पंकज कुमार यादव, प्रदीप शुक्ला, भूवन चन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार, नितेश उपाध्याय, शिवजी कुशवाहा आदि कर्मचारी नेताओं ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन का संचालन महामंत्री आर0के0 निगम ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button